दीनी मसाइल और फतवे

चोरी का मोबाइल खरीदना कैसा है

अस्सलामू अलेकुम वरहमतुल्लाही तआला व बरकातहू हुजूरे वाला आपकी बारगाह में सवाल अर्ज है कि हमारे एक दोस्त ने एक चोर से मोबाईल खरीदी बहुत कम कीमत में तो क्या ऐसों से कोई चीज खरीदना जाइज है। कम कीमत होने से मालूम यही पड़ता है के चोरी की मोबाईल है पर चोर का कहना है कि चोरी की नहीं है क्या चोर की बात मानकर खरीद सकते हैं जबकि खरीदने वाले को ज्यादा गुमान यही है कि चोरी की है
पूछने वाले: मोहम्मद अलीफुर्रहमान साबरी
बिहार इंडिया


जवाब- पूछी गई सूरत मैं मोबाइल खरीदना हराम है वजह यह है कि खरीदार को ज्यादा गुमान है कि मोबाइल चोरी की है और इस सूरत में खरीदना हराम है।
आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा रजि अल्लाहु तआला अन्हु तहरीर फरमाते हैं:
"चोरी का माल दानिस्ता ( यानी जानबूझकर ) खरीदना हराम है बल्कि अगर मालूम ना हो मज़नून ( यानी गुमान ) हो जब भी हराम है मसलन कोई जाहिल शख्स कि उसके मोरसीन (यानी उसके बाप दादा)भी जाहिल थे कोई इल्मी किताब बेचने को लाए और अपनी मिल्क बताऐ उसके खरीदने की इजाजत नहीं,”(फतावा रजवीय्या जदीद, जिल्द 17 सफा नंबर 165, रजा फाउंडेशन लाहौर)
अल्लाह ताला सबसे ज्यादा जानता है

लिखने वाले: गदाए हुजूर रईसे मिल्लत मोहम्मद सद्दाम हुसैन बरकाती फैजी मीरानी
सदर मीरानी दारुल इफ्ता व शैखुलहदीस जामिया फैजाने अशरफ रईसुल उलूम अशरफ नगर खंभात शरीफ गुजरात इंडिया-
23 मोहर्रम 1444 हिजरी 22 अगस्त 2022 इस्वी।
+917408476710